April 1, 2025

निजामुद्दीन से अम्बिकापुर आये 5 लोगों को किया गया होम कोरेंटाइन

ambikapur1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सरगुजा।  दिल्ली के निजामुद्दीन में बड़ी संख्या में लोगों के इक्ट्ठा होने की खबर के बाद छत्तीसगढ़ के भी 5 लोगों के शामिल होने की पुष्टि की गई थी।  स्वास्थ्य अमले ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की और महज कुछ घंटों में ही उन 5 लोगों को खोज निकाला। जो निजामुद्दीन से अम्बिकापुर आये थे, फिलहाल सभी को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। 

अच्छी खबर यह है की निजामुद्दीन के जिस तबलीगी मरकज से आये लोगों में कोरोना संक्रमण फैला है, वहां से अम्बिकापुर के 5 लोगों का कनेक्शन नहीं है।  ये लोग अपने अपने काम से निजामुद्दीन गए हुए थे, लेकिन फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पांचों को कोरेंटाइन कर दिया गया है।  अगर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। 

बता दें निजामुद्दीन से छत्तीसगढ़ आने वाले लोगों की सूची जारी कर उनकी तलाश की जा रही थी। जिले में भी 5 लोगों के नाम शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को दिए गए, जिसके बाद निजामुद्दीन के संपर्क की वजह से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version