November 23, 2024

पुलिसिया फ़र्ज़ : बेरोजगार प्रेमी जोड़े को नौकरी दिलवा, करवाई शादी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के नेक दिल पुलिसवाले अपनी कुछ खास वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं, ताजा मामला जिले के सरिया थाने का है। यहां के दो प्रेमियों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं।  जिसे सरिया टीआई आशीष वासनिक ने दोनों की कसमें को अंजाम तक पहुंचाया।  उन्होंने ग्रामीणों की उपस्थित में प्रेमी जोड़े की शादी करवाई। शादी में पुलिसकर्मी बाराती बनें. दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक दूसरे के गले में जयमाला डालकर और मिठाई खिलाकर एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया।  

थाना प्रभारी वासनिक ने बताया कि प्रगति खमारी और वीरेंद्र खमारी दोनों निवासी लुकापारा के बीच प्रेम प्रसंग विगत 3 सालों से चल रहा था।  दोनों बालिग थे, पर दोनों के पास रोजगार नहीं था, जिससे दोनों का गुजर बसर हो सकें. रोजगार नहीं होने की वजह से ही लड़का शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इससे लड़की नाराज होकर 1 महीने पहले थाने पहुंच कर शिकायत की थी. जब युवक को थाने लाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह बेरोजगार है, इसलिए अभी शादी नहीं कर सकता। 

शनिवार को लड़की जब फिर सरिया थाना पहुंचकर लड़के द्वारा शादी करने से इनकार करने की बात कही. इसके बाद आशीष वासनिक ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश दी और दोनों की शादी के लिए मनाया. साथ ही लड़के को सरिया नगर समाजसेवी किशन लाल अग्रवाल के यहां लड़के को 9 हजार प्रतिमाह वेतन के रूप में ड्राइवर और लड़की को उनके कपड़ा दुकान में 4500 रूपए की नौकरी पर रखवाया. इसके बाद दोनों की धूमधाम से पोरथ मंदिर में शादी करवाई।

इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी और घरवालों ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. पोरथ त्रिवेणी संगम धाम में हुई इस शादी में पोरथ गॉव के 200 से ज्यादा लोगों के साथ-साथ लुकापारा सरपंच देवानंद सामल, पंच सुदामा गुप्ता, सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार ने भी नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. वहीं गणेश प्रधान मामा और माधुरी प्रधान मामी ने कन्यादान किया। 

  
error: Content is protected !!