रायपुर/गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिलान्तर्गत राजिम में यूपी के 37 पंडित फंस गए हैं, ये सभी महीने भर पहले यहां आए थे और अब लॉकडाउन के कारण वापस नहीं लौट पा रहे हैं।  फिलहाल सभी अभी राजिम के रानी धर्मशाला में रह रहे हैं।  गुरुवार को इन्होंने घर लौटने की जिद्द की तो एसडीएम और थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पंडितों को समझाया।
राजिम एसडीएम जीडी वाहिले ने बताया कि उन्हें रानी धर्मशाला में रह रहे यूपी के पंडितों की तरफ से लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपने घर जाने की सूचना मिली थी।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया गया और बताया गया कि ऐसे स्थिति में उनका जाना खतरे से खाली नहीं है।  यहां वे सुरक्षित है, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने सभी का मेडिकल चेकअप कराया और आधार कार्ड को जब्त कर लिया है।  साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई है कि धारा 144 का उल्लंघन न करें, नहीं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 37 लोग है, जो यूपी के अलग-अलग जगहों के रहने वाले है और यहां वे पूजा-पाठ करने के लिए आये थे।  जो पिछले महीने भर से रानी धर्मशाला में रहकर आसपास के गांवों में पूजा-पाठ करते थे।  देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद इनका पूजा-पाठ का काम बंद हो गया, जिसके कारण वे अचानक घर जाने की जिद्द करने लगे, जिन्हें एसडीएम ने हालात सामान्य होने तक यहीं रहने की हिदायत दी है।

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...