April 3, 2025

पूर्व विधायक और संगीतकार दिलीप लहरिया ने कोरोना वायरस पर गाया मार्मिक गीत

dilip
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। ऐसे में कुछ लोग अपनी कला के जरिए जनता को वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कर रहे हैं।  इसी क्रम में पूर्व विधायक और संगीतकार दिलीप लहरिया ने एक गाना जनता को समर्पित किया है। दिलीप लहरिया मस्तूरी के धनगवा के निवासी हैं।  प्रदेश के जाने-माने लोकप्रिय गायक हैं।  मस्तूरी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। 

दिलीप लहरिया ने लोगों को जागरूक करने के लिए वर्तमान समय में चल रहे कोरोना वायरस की स्थिति में गरीबों और आमजनता के जीवन पर पड़े प्रभाव को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया है।  लहरिया ने यह गाना छत्तीसगढ़ी में गाया है. ताकि गांव-गांव तक लोग इसे समझ सकें। 

गाने में कोरोना से गरीब और आमजनता को हो रही परेशानी को बयां करने की कोशिश की है।  बता दें दिलीप लहरिया की गायिकी का अंदाज सालों बाद लोगों को देखने को मिला है।  इसमें वो हारमोनियम बजाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गीत गाते दिख रहे हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version