April 3, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की स्वामित्व योजना, बोले- गांवों ने दिया ‘दो देह दूरी’ का संदेश

namo
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों के सरपंचों से संवाद स्थापित किया.इस दौरान पीएम ने  ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप और स्वामित्व योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सरपंचों से बातचीत के दौरान एक एप और पोर्टल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन दोनों एप और पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

आज लॉन्च हुए ऐप के जरिए ग्राम पंचायतों के फंड, उसके कामकाज की पूरी जानकारी होगी. इसके माध्यम से पार्दशिता भी आएगी और परियोजनाओं के काम में भी तेजी आएगी.इस दौरान पीएम ने कहा कि आप सभी ने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’ का, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का. इस मंत्र के पालन पर गांवों में बहुत ध्यान दिया जा रहा है.  ये आपके ही प्रयास हैं कि आज दुनिया में चर्चा हो रही है कि कोरोना को भारत ने किस तरह जवाब दिया है.

पीएम ने कहा कि इस कोरोना संकट ने दिखा दिया है कि देश के गांवों में रहने वाले लोगों ने इस दौरान अपने संस्कारों-अपनी परंपराओं की शिक्षा के दर्शन कराए हैं. गांवों से जो अपडेट्स आ रहा है, वो बड़े-बड़े विद्वानों के लिए भी प्रेरणा देने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि इतना बड़ा संकट आया,  इतनी बड़ी वैश्विक महामारी आई, लेकिन इन 2-3 महीनों में हमने ये भी देखा है कि भारत का नागरिक, सीमित संसाधनों के बीच अनेक कठिनाइयों के सामने झुकने के बजाय, उनसे टकरा रहा है, लोहा ले रहा है.  

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version