फर्जीवाड़ा : पूर्व कृषि मंत्री के ओएसडी रहे कश्यप और सिंह गिरफ़्तार,एक आरोपी की तलाश

रायपुर/अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने पूर्व कृषि मंत्री के ओएसडी रहे कश्यप और सिंह को रतनजोत घोटाले में गिरफ्तार किया हैं। अंबिकापुर रतनजोत के मसले पर एक करोड़ से अधिक के घोटाले के मामले में पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के ओएसडी कृषि विभाग राधे कृष्ण कश्यप को रायपुर से सरगुजा पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। कृषि विभाग की ओर से ओएसडी रहे आर के कश्यप के साथ सर्वेयर राणा प्रताप सिंह को भी गिरफ़्तार किया गया है। 2009 के इस प्रकरण में पुलिस को सर्वेयर राकेश रमण सिंह की तलाश है। डीएसपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मुताबिक इस मामले की जाँच सीआईडी और फिर एसआईटी ने की थी। डायरी कुछ ही दिन पूर्व थाना लुंड्रा को लौटी थी। प्रकरण में गिरफ़्तार करने हेतु पर्याप्त साक्ष्य थे। दो आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है।
सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह के मुताबिक़ राकेश रमण सिंह की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने उसका घर घेरा हुआ है। वहीं हम लगातार मुखबिर की सूचना पर दबिश दे रहे हैं। उसकी गिरफ़्तारी होकर रहेगी।