December 25, 2024

फेक न्यूज रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम, जारी किया व्हाट्सएप नंबर और ईमेल ID

fake-fact-getty

नई दिल्ली। फेक न्यूज रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।  आम जनता सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज़ और मैसेज की जानकारी दे सकते हैं।  जिसको सरकार की ओर से जांचा जाएगा।  फेक न्यूज चेक करने के लिए सरकार ने व्हाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है।  इस पर आप फेक न्यूज को भेज सकते हैं और सरकार इसको वेरीफाई करेगी।

सरकार ने फेक न्यूज को चेक करने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है।  आप इस व्हाट्सएप नंबर 8799711259 पर फेक न्यूज भेज सकते हैं।  वहीं आप [email protected] पर ई-मेल भेज सकते हैं।  आपके द्वारा भेजे गए फेक न्यूज को सरकार की ओर से जांचा जाएगा।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और कोरोना वायरस के 1972 मामले हो गए हैं और 54 लोगों की मौत हुई है।  सरकार इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन इस लड़ाई में फेक न्यूज सरकार के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनती जा रही है।  इससे न सिर्फ लोगों के बीच अफवाह फैल रही है बल्कि लोगों में इससे डर भी बढ़ने लगा है।

सरकार की तरफ से कहा गया है कि लोगों को संयम बरतना चाहिए।  गलत सूचना और अफवाह फैलाने के लिए व्हाट्एप जैसे डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और ऐसा करने पर कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

error: Content is protected !!