December 26, 2024

बड़ा फैसला : देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में 8वीं तक के बच्चों को जनरल प्रमोशन

25_03_2020-kvs
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण अब देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। कुछ राज्यों में कर्फ्यू भी लागू किया गया है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल हुए हैं। देश के कुछ राज्यों में स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया। अब केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देश में सभी केंद्रीय विद्यालयों के पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देने का बड़ा फैसला किया गया है।
KVS ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक देश भर के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। फिर भले ही इन बच्चों ने परीक्षाएं दी हों या नहीं दी हों। सभी स्थितियों में इन बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारियों ने बताया कि KVS ने पहली से 8वीं कक्षा तक के छात्र किसी भी कारण 2019-20 शैक्षणिक सत्र में परीक्षा दे पाएं हों या नहीं, उन सभी को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। उनकी फीस का सत्यापन भी उसी के अनुसार किया जाएगा। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते KVS ने 31 मार्च 2020 तक केंद्रीय विद्यालयों में परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूरे देश में 21 दिनों का यानि 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डाउन रहेगा। इसके अलावा लगभग सभी राज्यों के शिक्षा बोर्डों ने भी परीक्षाएं स्थगित कर दी है।
कोरोना वायरस के चलते देश के कुछ राज्यों में पहले ही स्कूली बच्चों के लिए जनरल प्रमोशन देने की घोषणा हो चुकी है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा पहली से 8वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन देने की घोषणी की थी। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी पहली से 8वीं तक के बच्चों को बिना पेपर दिए अगली कक्षा में जाएंगे। हरियाणा में भी कक्षा पहली से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्टूडेट्स को जनरल प्रमोशन देने का फैसला किया गया। वहीं मध्यप्रदेश में पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चों को मासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन कर अगली कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। गुजरात में पहली से 9वीं क्लास तक और 11वीं क्लास के बच्चों को प्रमोट करने का फैसला किया।
error: Content is protected !!