November 26, 2024

बलरामपुर : क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय से चंद क़दमों की दूरी पर स्थित सेमली लेन्जुवा पारा आंगनबाड़ी केंद्र में कोरोना क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां ड्यूटी कर रहे शिक्षक की आज सुबह हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक का नाम सियाराम भगत है, जो कि अंबिकापुर का रहने वाला था।  रोज की तरह आज भी इसकी ड्यूटी सेमली लेन्जुवा पारा क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई थी।  ड्यूटी के दौरान शिक्षक अपने बाइक पर बैठकर मोबाइल चला रहा था, उसी हार्ट अटैक आ गया और नीचे गिर पड़े। उसके बाद वे उठे ही नहीं। शिक्षक को गिरते देख आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल गांव वालों को सूचना दी। जब तक लोग पहुंचते या उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।  बलरामपुर जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर बलरामपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। 

error: Content is protected !!