बलौदाबाजार : गिधौरी परीक्षा केन्द्र में 12वीं की के छात्र को नकल कराते रंगेहाथ पकड़ाया शिक्षक

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं के पर्चे मेंजिले के गिधौरी परीक्षा केन्द्र में नकल कराते हुए एक शिक्षक पकड़ा गया। एसडीएम कसडोल एवं उड़नदस्ता प्रभारी टीसी अग्रवाल ने सोमवार को केंद्र के आकस्मिक निरीक्षण में नकल कराते हुए व्याख्याता सुनील सोनी को रंगे हाथ पकड़ लिया। कॉमर्स का व्याख्याता सोनी 12वीं कॉमर्स के पेपर में मोबाइल फोन के जरिये नकल कराने का प्रयास कर रहे थे। सोनी की ड्यूटी लिपिकीय कार्य के लिए केन्द्र पर लगाई गई थी।
एसडीएम ने सुनील से पूछताछ करने पर कहा कि वह उपस्थिति पंजी लेने आये हैं। परंतु उस समय उपस्थित पंजीयक भी उपलब्ध नहीं था। इसके साथ ही कक्ष क्रमांक-3 में कामर्स के विद्यार्थी बैठे हुए थे। चूंकि वह स्वयं कॉमर्स के ही व्याख्याता हैं।