December 25, 2024

बलौदाबाजार में लॉकडाउन में पकड़ाई 40 लाख की अवैध शराब, बेरला पुलिस ने भी जब्त की शराब- दो गिरफ्तार

bbr

रायपुर/बलौदाबाजार/बेमेतरा । छत्तीसगढ़ में कोरोना लॉकडाउन के दौरान लगातार अवैध शराब परिवहन की ख़बरें आ रही हैं। सूबे की बलौदाबाजार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी खेप में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। बलौदाबाजार जिले के सुहेला पुलिस ने आज एक ट्रक गोवा शराब जब्त किया है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। वहीँ बेमेतरा जिले की बेरला पुलिस ने भी बीती रात आटो तीन पहिया वाहन व मोटर सायकल सहित 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की हैं। इससे पहले पलारी में भी बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई थी। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब मध्यप्रदेश से लाई गई है।  पुलिस ने हिरमी के पास जब ट्रक क्र. एमपी 07 एचबी 3828 की तलाशी ली, तो उसके अंदर से भारी संख्या में शराब की पेटियां बरामद हुई।  बताया जा रहा है की घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
 
 
उधर बेमेतरा जिले के बेरला पुलिस ने भी अवैध शराब का कारोबार करने में लगे 02 आरोपियों को पड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से आटो तीन पहिया वाहन व मोटर सायकल सहित 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब जब्त की हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही हैं। 
 
उल्लेखनीय हैं कि इससे पहले भी 3 अप्रैल को बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में मध्यप्रदेश से लाई गई 80 पेटी अंग्रेजी शराब आईपीएस अंकिता शर्मा ने अपने टीम के साथ जब्त की थी।  शराब के साथ 4 आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। अब उसी जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में शराब की यह बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। 
error: Content is protected !!