December 27, 2024

बस्तर में यूक्रेनी पर्यटक से मारपीट कर राज परिवार से मिले गिफ्ट की लूट

IMG_20200315_131147

जगदलपुर ।  छत्तीसगढ़ के बस्तर की होलिका दहन और यहां की संस्कृति को देखने यूक्रेन (रसिया) से आए बुक राईटर विदेशी पर्यटक के साथ लूटपाट की गई है. पर्यटक सेरर जी 9 मार्च को बस्तर आया था और जगदलपुर नगरनार के माडपााल में बस्तर की पहली होलिका दहन को अपने कैमरे से कवरेज किया।  इसके बाद अल सुबह 3 बजे के आसपास जगदलपुर वापसी आने के लिये लिफ्ट लिया और बाईक सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दिया और सुनसान जगह में ले जाकर उसके पास रखे बैग मे महंगा कैमरा, कुछ नगद राशि और कई सामानों की लूटपाट की. साथ ही इस विदेशी पर्यटक के साथ जमकर मारपीट भी कि गई, जिससे उसके नाक की हड्डी भी फैक्रचर हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद विदेशी पर्यटक जैसे तैसे अपने होटल पहुंचने के बाद राजमहल पहुंचकर बस्तर राजपरिवार सदस्य कमल चंद भंजदेव को घटना की आप बीती बताई।  वहीं कमल चंद भंजदेव ने घटना के संबंध में तत्काल ही नगरनार थाने को सूचित किया, जिसके बाद उसका ईलाज भी कराया गया।  5 दिन बीत जाने के बाद भी नगरनार पुलिस ने आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।  वहीं विदेशी पर्यटक अपने साथ हुई घटना के संबंध में जनरपट को बताया कि किस प्रकार वह बस्तर आया था और घटना कैसी घटी।

विदेशी पर्यटक के साथ हुई घटना के बाद बस्तर राज परिवार के कमलचंद भंजदेव ने उसे बस्तर की जनता की ओर से नया कैमरा दिया और कहा है कि अथिति देवो भ‌व: है और हर संभव उसकी मदद की जानी चाहिये. चूंकि विदेशी पर्यटक बुक राईटर है. अभी दो सप्ताह और रुक कर बस्तर की संसकृति को देखना चाहता है. ऐसे में वह प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं से यही चाहता है कि कोई उसकी मदद करे।
error: Content is protected !!