April 16, 2025

बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस के दाम बढ़े, जानिए नई कीमतें

gais
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया गया है. महानगरों में बिना सब्सिडी के 14 किलो इंडेन गैस की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू होंगी। 

  • दिल्ली में  593.00 रुपये (11.50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि)
  • कोलकाता में  616.00 रुपये (31.50 रुपये की वृद्धि)
  • मुंबई में 590.50 रुपये (11.50 रुपये की वृद्धि)
  • चेन्नई में  606.50 रुपये (37 रुपये की वृद्धि)
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version