March 17, 2025

बिलासपुर के कानन पेंडारी ज़ू में मादा नीलगाय की मौत

kaanan pendari
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में स्थित कानन पेंडारी जू में लगातार हो रही जानवरों की मौत जू प्रबंधन की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है।  कानन पेंडारी में जानवरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार कानन में मादा नीलगाय की मौत हो गई है, जिसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नीलगाय पिछले पांच दिनों से बीमार थी और कानन स्थित अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में थी।  हालांकि जू प्रबंधन नीलगाय की मौत को स्वाभाविक बता रहा है, प्रबंधन का दावा है कि नीलगाय की उम्र 18 वर्ष थी और उम्रदराज होने के कारण उसकी मौत हुई।
error: Content is protected !!