April 1, 2025

बिलासपुर : पेंडारी गांव में घुसा मगरमच्छ, दहशत में आए लोग

croco
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिलान्तर्गत तखतपुर के पेंडारी गांव में मगरमच्छ को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।  फिलहाल पेंडारी कानन जू की रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया है, जिसके बाद गांववालों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से गाँव में भी वैसे ही लोगों की ज्यादा आवाजाही इन दिनों नहीं हो रही हैं। इसी बीच आज सुबह 6 बजे पेण्डारी गांव के महामाया चौक मोहल्ले के लोग घर के बाहर निकले, तो उन्हें सड़क पर एक मगरमच्छ चलता हुआ दिखाई, जिसके बाद ये बात गांव में फैल गई।  ज्यादा भीड़ जुट जाने के कारण मगरमच्छ डरकर आसपास के घरों में घुसने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सकरी डायल 112 को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम पेंडारी पहुंची और उन्होंने घटना की जानकारी कानन पेंडारी जू की रेस्क्यू टीम को दी।  इसके बाद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और इसे कानन पेंडारी चिड़ियाघर लेकर गए। फिलहाल यह यहां पर कैसे आया उसकी वजह वन विभाग की टीम पता लगा रही हैं।  आशंका जताई जा रही है कि ये मगरमच्छ आसपास के तालाब से यहां पहुंचा होगा।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version