बिलासपुर में मिले सत्कार से गदगद हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
बिलासपुर(जनरपट )। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर पहुंचे भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वहां के छत्तीसगढ़ भवन में मिले सत्कार से गदगद हो गए और सभी लोगों के सेवा भाव की जमकर सराहना की। राष्ट्रपति कोविंद ने विजिटर्स बुक पर अपना संदेश भी लिखा कि ‘छत्तीसगढ़ भवन, बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और इस भवन से जुड़े सभी लोगों के सेवा भाव और सत्कार की मैं सराहना करता हूं। ‘
उल्लेखनीय है कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. विश्वविद्यालय में टॉपर छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से गोल्ड मेडल दिया. इसके साथ ही उन्होंने दीक्षांत समारोह को संबोधित भी किया।