बीजापुर : केरल से लौटे सीआरपीएफ जवान को किया गया आइसोलेट

प्रतीकात्मक फोटो
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के एक जवान को आइसोलेशन में रखा गया है, जवान छुट्टी से लौटा है। जवान पांच दिन पहले अपने राज्य केरल से छुट्टी काट कर बीजापुर लौटा। आज उसमें सर्दी ,खांसी, बुखार के लक्षण देखे गए। सीआरपीएफ 170 बटालियन का जवान बताया जा रहा है। बीजापुर के सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने पुष्टि की है। बटालियन के जवान भी अतिरिक्त सावधानी बारात रहे हैं।