April 3, 2025

बीजापुर को कृषि,जलसंसाधन सेक्टर में देशभर के आंकाक्षी जिलों में तीसरा स्थान : मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा- प्रदेश के लिए गर्व का पल

Bhupesh-Baghel-696x392
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ का आकांक्षी जिला बीजापुर कृषि और जल संसाधन सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर के आकांक्षी जिलों में शीर्ष में रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा जनवरी माह की जारी डेल्टा रेंकिंग में बीजापुर तीसरे स्थान पर है।  नीति आयोग की रिपोर्ट को सीएम भूपेश बघेल ने रिट्वीट करते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल बताया है। सीएम ने ट्वीट किया, “नीति आयोग द्वारा जारी जनवरी माह की डेल्टा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का आकांक्षी जिला बीजापुर ने कृषि और जल संसाधन सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य करते हुए देश भर में शीर्ष में रहते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है. यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का पल है.”

भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी माह में देश भर के आकांक्षी जिलों में   कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों में छत्तीसढ़ के बीजापुर जिले के कार्यों को बेहतर कार्य माना है। बीजापुर जिला को आयोग द्वारा जारी डेल्टा रेंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर मिजोरम का मामित, दूसरे स्थान, चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः झारखंड का हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहर जिला है। (फ़ाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version