April 1, 2025

बीजेपी में बस ‘राजनीतिक भूख’, नहीं है प्रजातंत्र के लिए अच्छे संकेत : सिंहदेव

13_03_2020-ts_singh_deo_20106884
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  मध्य प्रदेश में सियासी हलचल लगातार जारी है. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।  मध्य प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम के बीच छत्तीसगढ़  के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बयान देकर सबको हैरान कर दिया है।  गुरुवार को रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए सिंहदेव ने कहा कि किसी का भी बिछड़ना दुखद होता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया  पर निशाना साधते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि पार्टी ने जिसके लिए इतना सब कुछ किया ऐसे कांग्रेस के वरिष्ठ व्यक्ति का बीजेपी में जाना समझ से बाहर है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता कांग्रेस के निकटम रहे।  ज्योतिरादित्य खुद 18 साल से कांग्रेस में रहे।  हर जगह पार्टी ने उन्हें वजन दिया।  8 मंत्री उनकी सलाह में मध्य प्रदेश की सरकार में थे।  उन्होंने कहा कि कैसे कोई व्यक्ति ऐसी पार्टी में जाकर काम करेगा जिसकी कमियों को निकलाने का काम उसने किया है।  टीएस सिंहदेव ने कहा कि अगर मैं आज बीजेपी के नीतियों के खिलाफ काम करता हूं तो कल किस मुंह से जामकर में उसी पार्टी में जाकर गुनगान करुंगा।  वैचारिक आधार पर ये अनैतिक कार्य हुआ है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version