April 3, 2025

बेमेतराः सूखा राशन में वितरित की प्रतिबंधित खेसरी दाल, लापरवाह 2 शिक्षक निलंबित

deo-bmt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ के  जिलें में स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने पर 2 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इनमें से एक शिक्षक पर  मात्रा में राशन देने का वही दूसरे पर प्रतिबंधित खेसरी दाल वितरित करने का आरोप हैं।  जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने दोनों शिक्षकों का निलंबन आदेश भी जारी कर दिया हैं। 

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के मद्देनजर स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा राशन वितरण किया जा रहा है, लेकिन जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खंडसरा और शासकीय प्राथमिक शाला बंधी के शिक्षकों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती गई थी।  इसमें शिक्षकों ने खंडसरा स्कूल में 100 ग्राम चावल और दाल कम वितरण किया गया था और बंधी स्कूल में अरहर दाल के बदले प्रतिबंधित खेसरी (तिवरा) दाल का वितरण कर दिया गया था। 

मामले में शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने मामले में जांच कराई।  जिसमें अनियमितता पाए जाने पर तत्काल प्रभाव ने पूर्व माध्यमिक शाला खंडसरा के प्रधान पाठक हरनारायण रात्रे और प्राथमिक शाला बंधी के प्रभारी प्रधान पाठक देवलाल मंडावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रदेश स्तर पर लगातार इसका रेंडम जांच कराया जा रहा हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version