April 16, 2025

बेमेतरा : शिवनाथ नदी में मिलीं सैकड़ों मृत मुर्गियां, संक्रमण की आशंका

hen
FacebookTwitterWhatsappInstagram
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय से महज़ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवनाथ नदी के अमोरा पुल के पास नदी में हजारों की संख्या में मरी हुई मुर्गियां, अंडे और चूजे अज्ञात असमाजिक तत्वों ने फेंक दिया है।
नदी में फेंके गए मृत अवशेष की वजह से संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसकी  सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके मुआयना किया है।
बीते दिनों भी शिवनाथ नदी के अमोरा घाट पर बने बड़े पुल के नीचे भारी मात्रा में मुर्गे और उनके अवशेष फेंके गए थे।  अब फिर से वही कार्य किया गया है,जो नदी में करीब एक किलोमीटर तक फैला गया है।  इस स्थिति में नदी के आसपास गंदगी और बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं।  दूसरी ओर मरे हुए मुर्गों को नदी में फेंकने से बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए समाजसेवी देवानंद गर्ग  ने जिला प्रशासन से समुचित कदम उठाने की मांग की है।
बता दें कि, शिवनाथ नदी के अमोरा घाट से ही शहर में मीठे पानी की दो बड़ी योजनाओं के लिए इंटकवेल बनाकर पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसे प्लांट में शुद्ध करने के बाद मीठा पानी सप्लाई किया जा रहा है।  इसी नदी में ही मृत मुर्गे डाल देने से पानी दूषित हो रहा है. जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version