December 26, 2024

बेमौसम बारिश से फसलाें के नुकसान का सर्वे कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, सीएम भूपेश ने दिए निर्देश

CM

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर जिले सहित सरगुजा, बिलासपुर संभाग के अलावा अन्य जिलों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के संबंध में संबंधित जिलों के जनप्रतिनिधियों और कलेक्टरों से फोन पर चर्चा कर स्थिति की जानकारी ली है।  उन्होंने आंधी-तूफान, ओलावृष्टि की वजह से जान-माल सहित फसलों के नुकसान का सर्वे और आंकलन कर पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दे दिये गये हैं। 

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर सूरजपुर जिले के ग्राम भरवाही के 6 बेघर हुए परिवारों को फिलहाल शिवप्रसाद नगर के छात्रावास में अस्थाई तौर पर ठहरा कर उनके भोजन की निःशुल्क व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करने का दावा किया गया है।  बीते 25 अप्रैल की रात को सूरजपुर जिले में आए भीषण आंधी तूफान की वजह से 6 ग्रामीणों के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे।  जिला प्रशासन द्वारा इन बेघर परिवारों के सभी सदस्यों को छात्रावास में आश्रय प्रदान करने के साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था की गई है। 

सीएम भूपेश बघेल द्वारा ऐसे जिलो के गांवों का दौरा कर आंधी तूफान और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पीड़ित परिवारों से भी उन्होंने मुलाकात कर और शासन-प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद की जाए।  इसके अलावा राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आंधी तूफान और ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान का तत्काल सर्वे कर पीड़ितों को राहत मुहैया कराने हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।  

error: Content is protected !!