बेल्जियम से आया सैलानी लॉक डाउन में फंसा, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
बलरामपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के कारण बेल्जियम से आया एक टूरिस्ट बलरामपुर में फंसा हुआ है। इसकी जानकारी टूरिज्म डिपार्टमेंट ने ट्विटर में अपलोड की जिसके बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया और बेल्जियम के टूरिस्ट को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद मुंबई रावाना करने मे कवायद की जा रही है। फिलहाल टूरिस्ट बलरामपुर में प्रशासन की देख रेख में सुरक्षित हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने लिखा एक टूरिस्ट बलरामपुर में सुरक्षित है। बेल्जियम के महावाणिज्य दूतावास के अनुरोध पर, हमने उसे मुंबई स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही केंद्रीय सरकार से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने इस जानकारी को @BelgiuminIndia को टैग भी किया है। इसके पहले छ्त्तीसगढ़ टूरिज्म ने टूरिस्ट की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर जानकारी दी थी। उसी पर मुख्यमंत्री की ये प्रतिक्रिया आई है।