December 25, 2024

भाजपा ने राज्यसभा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 9 प्रत्याशियों का लिया एलान

rajya-sabha

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूरे पत्ते खोल दिए हैं. मध्यप्रदेश से जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयना राजे भोंसले सहित 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ एनडीए से दो प्रत्याशियों की घोषणा की है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया. इसमें गुजरात से दो, असम, बिहार, झारखंड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसके अलावा महाराष्ट्र और असम से एक-एक एनडीए के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है.
error: Content is protected !!