December 23, 2024

भारत को करारा झटका, 2016 के बाद टेस्ट फॉर्मेट में बादशाहत गंवाई

team_india

नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट टीम को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में करारा झटका लगा जब उसे शीर्ष स्थान से हटना पड़ा। इसी तरह पाकिस्तान को टी20 फॉर्मेट में बादशाहत गंवानी पड़ी। ICC Rankings में ऑस्ट्रेलिया अब टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नंबर वन पर पहुंच गया। इंग्लैंड वनडे में पहले क्रम पर बना हुआ है। भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट तथा टी20 रैंकिंग्स में तीसरे क्रम पर हैं। 
भारत अक्टूबर 2016 के बाद टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान से हटा है। ऑस्ट्रेलिया ने उसे पहले स्थान से नीचे किया। भारत ने 2016-17 में 12 टेस्ट जीते थे जबकि उसे मात्र 1 मैच में हार मिली थी, रैंकिंग्स के ताजा अपडेट में उस रिकॉर्ड को हटा दिया गया जिसकी वजह से भारत को नुकसान उठाना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ पहले जबकि न्यूजीलैंड 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत 114 अंकों के साथ फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया। टॉप 3 टीमों के बीच सिर्फ दो अंकों का अंतर है और इतना नजदीकी मुकाबला 2003 के बाद सिर्फ दूसरी बार देखने को मिल रहा है।
  आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले क्रम पर हैं। उसने दूसरे क्रम पर चल रहे भारत से 8 अंकों की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टी20 रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है। उसके 278 अंक है। इंग्लैंड 268 अंकों के साथ दूसरे और भारत 266 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर है। पिछले 27 महीनों से शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान 260 अंकों के साथ चौथे क्रम पर पहुंच गया है।  

1 ऑस्ट्रेलिया 116

2 न्यूजीलैंड 115

3 भारत 114

4 इंग्लैंड 105

5 श्रीलंका 91

6 दक्षिणअफ्रीका 90

7 पाकिस्तान 86

8 वेस्टइंडीज 79

9 अफगानिस्तान 57

10 बांग्लादेश 55

error: Content is protected !!
Exit mobile version