भारत में कोरोना : 16 लोगों की मौत, 694 पहुंची संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 26 मार्च की रात नौ तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 694 लोग संक्रमित हैं। जिसमें से 45 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 16 लोगों की मौत गई है।
वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आद दूसरा दिन है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 88 नए मामले आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 694 पहुंच गई है।