November 25, 2024

भारी गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट

मुंबई।  विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली के दबावों में प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,200 (4.08%) अंकों की गिरावट के साथ 28265.32 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 335.95 अंकों (4.00%) की कमी के साथ 8,253.15 पर बंद हुआ. इससे पहले शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार में प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक बुधवार 700 अंक से अधिक गिर गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में कमजोरी देखी गई।

error: Content is protected !!