मप्र : विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित, फ्लोर टेस्ट कराने भाजपा पहुंची सुप्रीम कोर्ट
भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फ्लोर टेस्ट कराने के लिए भाजपा की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और 48 घंटे के अंदर टेस्ट कराने की मांग की, जिस पर कल मंगलवार को सुनवाई होगी। उधर विधानसभा से भाजपा नेता अपने विधायकों को लेकर सीधे राजभवन पहुंचे। सीएम कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के फ्लोर टेस्ट से बचने के आरोपों पर कहा कि अगर भाजपा को लगता कि उनके पास बहुमत है तो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं। इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे।