April 16, 2025

महासमुंद : टेरहीनाला बस्ती के समीप पहुंचा बायसन

472

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुंदेली के जंगलों से भोजन की तलाश में एक बायसन बुधवार सुबह बागबाहरा वन परिक्षेत्र के गांव टेरहीनाला के आसपास विचरण करते हुए देखा गया। बागबाहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गंडेचा ने बताया कि बायसन 12 बजे के बाद से बंसुलाडबरी के पास बांध में रहा। टीम बायसन पर लगातार नजर रखी हुई है। बायसन से अब तक किसी भी ग्रामीण को कोई क्षति नहीं पहुंचाई है।

error: Content is protected !!
News Hub