December 23, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश सूटकेस लेकर पहुंचे विधानसभा, पेश करेंगे आम बजट

BHUPESH-Budget

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह अपने निवास से सूटकेस पकड़कर सीधे विधानसभा पहुंचे है।  मुख्यमंत्री आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020- 21 का बजट पेश करेंगे. बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल पेश सदन में अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही 2020-21 का आम बजट पेश करेंगे।

इस बजट में किसानों के लिए नई घोषणा हो सकती है. बकाया राशि देने सबसे अधिक राशि का किसानों के लिए प्रावधान किया जाएगा. सिंचाई और किसानों पर विशेष फोकस रहेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता है. कर्मचारियों को भी कई सौगातें दी जा सकती है. इस बार का बजट 1 लाख करोड़ से अधिक का होगा।
error: Content is protected !!