April 16, 2025

रायपुर के समीप आरंग में हाथियों ने फिर दी दस्तक, महानदी तट पर डाला डेरा

haathi_2857025_835x547-m
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/आरंग।  छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे आरंग में हाथियों का दल एक बार फिर नज़र आया हैं। आरंग ब्लाक मुख्यालय से मात्र 10 किमी दूर महानदी के किनारे हाथियों के एक दल को आज देखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का दल ग्राम गुल्लू में डेरा जमाए हुए हैं। वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग आस-पास के इलाके में नजर बनाए हुए हैं। विभागीय अमला नदी के किनारे स्थित गाँव वालों को सतर्क रहने की सलाह दे रही हैं। 

वन विभाग से मिली जानकारी मुताबिक, लगभग 23 हाथियों का दल बुधवार को आरंग ब्लॉक के ग्राम गुल्लू के पास महानदी के किनारे देखा गया है, जो समाचार लिखे जाने तक नदी के पास ही डटे हुए हैं।  वन विभाग के अमले द्वारा इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।  विभाग को सेटेलाइट से सूचनाएं मिल रही है। किसी प्रकार की जनहानि न हो इसको लेकर विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version