December 25, 2024

राजनांदगांव : निजामुद्दीन से लौटे लोग नहीं दे रहे जानकारी, पूरी जमात होगी क्वॉरंटाइन

markaj

राजनांदगांव।  दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।  दरअसल निजामुद्दीन से लौटे अधिकतर लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निजामुद्दीन में शामिल होने वाले लोगों की सूची भेजी है।  सूची के आधार पर लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन लोग तबलीगी मरकज में शामिल होने की बात छिपा रहे हैं, ऐसे में प्रशासन ने सूची में दिए गए सभी लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रखने का फैसला लिया है। 

निजामुद्दीन के आयोजन ने इसलिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि वहां से लौटे लोग खुद के शामिल होने की बात नहीं बता रहे हैं।  ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने का खतरा है, जिस वजह से प्रशासन ने पूरे जमात को होम क्वॉरंटाइन में रखने का फैसला लिया है। 
 
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने पूरे मामले को लेकर लिखित आदेश जारी किया है, जिसमें जमात के सभी लोगों को होम क्वॉरंटाइन में रखने की बात कही गई है।  वहीं आदेश नहीं मानने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। 
error: Content is protected !!