March 30, 2025

राजस्थान में दो बड़े बस हादसे, 10 की मौत, 50 यात्री हुए घायल

08_03_2020-bus_accident_in_rajasthan4_202038_12936
FacebookTwitterWhatsappInstagram
अजमेर। गुजरात से जयपुर जा रही निजी ट्रेवल बस का नेशनल हाई-वे 8 पर अजमेर के पास टायर फटने से बस पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह से पांच यात्रियों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 8 से 10 घायलों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह गुजरात से जयपुर के लिए बस रवाना हुई थी, जिसमें करीब 45 यात्री सवार थे। सुबह हाई-वे पर पालरा तिराहे पर टायर फटने की वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ी से टकराकर पलट गई। 

हादसे की जानकारी मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस तथा सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल जवाहारलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि बस की दिशा ही पलट गई। डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर बस की दिशा ब्यावर-उदयपुर की तरफ हो गई। फिलहाल, बस के ड्रायवर और क्लीनर का पता नहीं चल पाया है। घायल यात्री अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।
वहीं, बिनावास गांव के पास निर्माणाधीन पुलिये के करीब एक और बड़ा बस हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और कुछ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, लिहाजा मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

सांसद पीपी चौधरी, जोधपुर ग्रामीण एसपी, जिला कलेक्टर, पीपाड थानाधिकारी प्रेमदान रत्नु सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुच चुके हैं और घायलों को निकालकर मथुरा दास माथुर अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।

यहां लोक परिवहन की बस और ट्रेलर में टक्कर हुई है। घायलों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी संख्या करीब 20-25 हो सकती है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version