January 6, 2025

रायगढ़ जेल में बना आइसोलेशन वार्ड, 28 दिनों तक कॉरेंटाइन रहेंगे नए कैदी

raygadh

रायगढ़।  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही हैं. रायगढ़ जिला जेल में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए नए कैदियों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया गया, ताकि नए आए कैदियों से पुराने कैदियों को संक्रमण ना हो। 

जिले में लॉकडाउन और धारा 144 लागू होने के कारण कई लोग शासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और लगातार जिले में अवैध शराब को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजाने की कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में जेल में बंद पहले से कई कैदियों को राज्य शासन के आदेश के अनुसार अग्रिम जमानत पर रिहा किया गया है, लेकिन जो कैदी बचे हैं उनके लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए हैं। 

जो नए कैदी बाहर से जेल में लाए जा रहे हैं उनको पहले से बंद कैदियों के बैरक में डालने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, इसी को देखते हुए जेल प्रबंधन ने नए कैदियों के लिए अलग से बैरक रखा है. इनमें नए कैदियों को रखा जा रहा है, इन्हें 28 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कोरोना वायरस अगर किसी कैदी में हो तो वह अन्य कैदी को संक्रमित ना कर सके। 

जिला जेल अधीक्षक का कहना है कि जेल में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें नए कैदियों को लाने के बाद उन्हें अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाता है, साथ सभी बैरक की सफाई की जाती है और समय-समय पर कैदियों की स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाता है ताकि उनमें किसी प्रकार का संक्रमण न फैले. वर्तमान में जेल में कुल 32 कैदी हैं जिन्हें तीन बैरक में रखा गया है।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version