रायगढ़ में 4 दिन बाद आई कोरोना की रिपोर्ट, तब हुआ युवक के शव का पोस्टमार्टम
रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ मेडिकल कालेज अस्पताल में 4 दिनों से मच्युर्री में रखी लाश का अब पोस्टमार्टम किया जा रहा है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के आईटीआई अंबेडकर आवास के पास किराए में रहने वाले अश्वनी सूर्यवंशी की मौत गुरूवार को हुई थी। कोरोना जैसा मामला समझकर डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम भी रूकवा दिया था और लाश से सैंपल लेकर कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजा था।
रविवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग को यह रिपोर्ट मिली तो सभी ने राहत की सांस ली है। दूसरी बार भेजे गए सैंपल में मृत युवक में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं और रिपोर्ट निगेटिव आई तो अब मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में युवक की लाश का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद डेड बॉडी उनके परिजन को सौंपी जाएगी।
कोरोना के खौफ के कारण मृत युवक के परिवार वाले भी 4 दिन से कलेजे पर पत्थर रखकर बैठे थे और अपने बेटे की लाश मिलने का इंतजार कर रहे थे। मालूम हो कि अश्वनी सूर्यवंशी को गुरूवार को उसके परिजन गले में खराश, खांसी बुखार की तकलीफ होने पर परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाए थे। जहां पर इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
डाॅक्टरों ने उसे संदिग्ध समझते हुए पोस्टमार्टम रुकवा दिया था और कोरोना की जांच के लिए सैंपल भेजा था। गुरुवार को भेजे गए सैंपल को एम्स ने दोबारा मंगवाया था। शनिवार को मृतक के शरीर से दोबारा स्वाब लेकर भेजा गया। रविवार रात में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।