रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान भी तफरीह करने वाले सावधान हो जाये। अब यदि बिना वजह सड़क पर घूमते दिखे तो पुलिस अब सीधे खातिरदारी करेगी। एसएसपी आरिफ शेख ने सभी पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। राजधानी पुलिस की सख्ती के बाद अब अगले 48 घंटे के लिए शहर में कर्फ्यू जैसे हालात दिख सकते हैं। दुकानें तो खुलेंगी, लेकिन बहानेबाजी कर उन दुकानों में पहुंचने और इधर-उधर की बातों को सड़कों पर बाइक लेकर निकलने वालों पर अब कड़ाई से एक्शन लिया जायेगा। बताया जा रहा है की लॉकडाउन में भी बहाने बाज़ी कर सड़कों में कई लोग बेवजह इधर उधर आ जा रहे हैं। इसको लेकर कलेक्टर और एसएसपी दोनों ने नाराजगी व्यक्त की हैं।
कल ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद राजधानी पुलिस अब इस पर कड़ा एक्शन लेने जा रही है। कलेक्टर,एसएसपी पूरे दलबल के साथ घनी आबादी इलाके में फ़्लैग मार्च पर निकलेंगे। आपको बता दें कि एसएसपी आरिफ शेख ने लाकडाउन का राजधानी में कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। खुद वो लगातार शहर के हालात पर मानिटरिंग करने निकल रहे हैं। रायपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन प्रशासन पहले ही एहतियात बरत रही हैं।
