December 25, 2024

रायपुर : कार ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत

रायपुर  । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज़ १८ किमी दूर  चरोदा के पास गुरुवार देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा लिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया और समझाइश कर जाम खुलवाया। घटना धरसींवा क्षेत्र की है।

चरोदा निवासी अजय सेन गुरुवार रात करीब 10 बजे पत्नी रोहिणी सेन (20) को बाइक से धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था। रोहिणी गर्भवती थी, उसे डॉक्टर को दिखाना था। इसी दौरान पुलिस थाने के पास सामने से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पति-पत्नी छिटक कर दूर गिरे।

थाने के पास हादसा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और दंपती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रोहिणी की मौत हो गई। जबकि अजय की हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। अजय और रोहिणी की शादी को अभी एक साल ही हुआ था।

error: Content is protected !!