December 24, 2024

रायपुर के सराफा व्यापारियों ने किया ऑनलाइन जेवर ब्रिकी का विरोध

malu

रायपुर।  छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन ब्रांडेड ऑनलाइन जेवर की बिक्री शुरू होने का विरोध कर रहे हैं।  साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। 
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि कई समाचार पत्रों में ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी की ओर से अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन जेवर बेचने का विज्ञापन और समाचार प्रकाशित हुआ है, जिसका छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन और रायपुर सराफा एसोसिएशन कड़ा विरोध करता है। 
सराफा कारोबारियों का आरोप है कि देश और प्रदेश के संपूर्ण सराफा व्यवसासियों के साथ भेदभाव किया गया है।  एसोसिएशन अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि लॉकडाउन का समय है इस दौरान सराफा बाजार बंद हैं, लेकिन ब्रांडेड कंपनी की ओर से ऑनलाइन बिक्री से ग्राहक टूट जाएंगे जिससे व्यापारियों का भी नुकसान होगा।  ऑनलाइन जेवर बिक्री को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस पर तत्काल रोक लगाए। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version