December 23, 2024

रायपुर : कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सेवारत डिप्टी कलेक्टर शीतल ने टाली अपनी शादी

mqdefault

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेवाभाव, समर्पण और शासकीय दायित्व को सबसे पहले मानते हुए अपनी शादी की तारीख़ अगली तिथि तक टाल दी है । शीतल बंसल 2017 बैच की डिप्टी कलेक्टर है और इस समय रायपुर ज़िले के अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर पदस्थ है ।आपको बता दें शीतल की शादी अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारी आयुष जैन के साथ 26 मार्च को तय थी । शीतल और आयुष ने करोना के संक्रमण से अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने की अपनी ज़िम्मेदारियों को पहली प्राथमिकता दी और अपनी शादी की तारीख़ आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शीतल के बड़े भाई श्रवण बंसल और भाभी श्रीमती प्रतिमा बंसल इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज़ के अधिकारी हैं ,वही बड़े भाई आई पी एस अफ़सर  त्रिलोक बंसल छत्तीसगढ़ की राज्यपाल के एडीसी के तौर पर पदस्थ हैं। इस समय डिप्टी कलेक्टर शीतल रायपुर कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में फ़्रंट लाइन पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तमाम व्यवस्थाओं के संचालन में जुटी हुई हैं ।शीतल के इस निर्णय से प्रेरित होकर कई परिवार अपने वैवाहिक आयोजनो की तारीख़ आगे बढा रहे हैं। अफ़सरों क़ी ऐसी सोच और संवेदनशीलता के कारण ही रायपुर और छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक महकमे को नागरिकों का भरपूर सहयोग और एक अलग पहचान मिल रही है।

error: Content is protected !!