रायपुर : कोरोना संक्रमित एक और मरीज आज हुआ स्वस्थ : 11 मरीजों का एम्स में इलाज जारी
रायपुर। कोरोना संक्रमित एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद आज एम्स रायपुर से छुट्टी दे दी गई है। एम्स रायपुर में 12 मरीजों का उपचार जारी है, जिनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में 17 अप्रैल तक कोरोना वायरस के कुल 6144 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया। अभी तक 5734 के परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 374 सैंपल की जांच जारी है। राज्य में 19 मार्च से लेकर अब तक कोरोना से संक्रमित 36 मरीज मिले है, इलाज के बाद अब तक 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ कोरबा जिले के कटघोरा का दौरा कर वहां संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों समीक्षा की।
राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही विदेशों एवं अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आए लोगों सहित संक्रमितों के संम्पर्क में आए 61,780 लोग अभी होम क्वॉरंटीन में है। होम क्वॉरेंटाईन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य पर सर्विलेंस टीम द्वारा निरंतर निगरानी रखने के साथ ही उनसे नियम का कड़ाई से पालन करने तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क और गमछे की तीन परत बनाकर नाक एवं मुंह को ढकने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 पर कॉल किया जा सकता है।