November 23, 2024

रायपुर: कोरोना संदिग्धों की लिस्ट लेकर 2 एंबुलेंस और 2 पुलिस वैन रवाना,क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में प्रशासन के साथ स्वास्थ्य अमला तेजी से हरकत में आ गया है।  प्रशासनिक अमला शहर में कोरोना संभावितों की लिस्ट तैयार कर सभी को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी कर रहा है।  इसके लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है।  बैठक के बाद इसके लिए 5 टीम भी बनाई गई है।  साथ ही दो एंबुलेंस और दो पुलिस की गाड़ियों को कोरोना संदिग्धों को लाने के लिए भेजा गया।

प्रशासन सभी संभावितों को घर से उठाने की तैयारी कर रहा है।  ये सभी संदिग्ध निजामुद्दीन के तबलीगी मकरज से लौटे लोगों के संपर्क में आये हैं, हालांकि जिसके बाद प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन करने का फैसला लिया है।

इससे पहले रायपुर के एक शख्स को निमोरा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है।  पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रायपुर में कुल 24 लोगों को चिन्हित किया गया है।  जिन्हे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का फैसला लिया गया है।  इन सभी लोगों के कॉल डिटेल से पता चला है कि, ये सभी लोग अभी हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version