रायपुर-बिरगांव निगम क्षेत्र में दुकानदारों की मनमानी, अधिकांश खुल रहे
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रशासन ने सभी दुकानें आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए है, सिर्फ जरूरी सामग्री का व्यापार और सेवा चालू रहेंगी। इसके बावजूद व्यापारी मनमानी करते हुए सैलून दुकान, कैफे और कपड़े समेत कई दिकानें खुले रखे हैं। इतना ही नहीं बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में भी लगभग सभी दुकानें खुली हुई हैं। इनमे खरीददारी करने वालों की भीड़ भी जुट रही हैं। कुछ सेल और छोटे मॉल नुमा कपडे के दुकानों में भी भीतर भीड़ आ-जा रही हैं।
वहीँ व्हीआईपी रोड स्थित राम मंदिर के पास कुछ बड़े निजी निर्माण कार्य जारी हैं। बताया जा रहा हैं की इसमें भीतर तक़रीबन 60 से ज्यादा मजदूरों से काम कराया जा रह हैं। सूत्रों के मुताबकि इनमे से कुछ मज़दूरों को सर्दी,खांसी की शिकायते हैं, जो होली के समय ही अन्य प्रदेशों से लौटे हैं। शासन प्रशासन को चाहिए ऐसे बड़े निर्माण कार्य जहाँ मज़दूरों की संख्या ज्यादा है वह तत्काल प्रभाव से बंद कराये जाए।
दरअसल शुक्रवार देर रात रायपुर पुलिस ने दुकानदारों को दुकान बंद रखने की हिदायत दी थी। रायपुर में आज से बाजार बंद करने के निर्देश दिये गए थे. कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए आज से आगामी आदेश तक बाजार बंद रहना है।
वहीं दुकानों के खुले होने की सूचना के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम गोल बाजार पहुंच गई है. दुकानदारों को दुकान तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए है. जल्द से जल्द बंद करने को कहा गया है।