रायपुर: मजदूरों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 4 ट्रेनें मंजूर, इस एप से करें अप्लाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लाॅकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्र और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है. इन ट्रेनों में आने के लिए लोगों को राज्य सरकार की ओर से जारी एप में अप्लाई करना होगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने एप का लिंक जारी कर दिया है। साथ ही सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में वे ही लोग आ सकेंगे, जो अन्य राज्यों में काम के लिए गए श्रमिक, छात्र-छात्राओं और मेडिकल इमरजेंसी वाले व्यक्ति हों, इसके अलावा जो किसी काम से दूसरे राज्य गए थे, जहां वह लाॅकडाउन के कारण फंसे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है वो इस प्रकार है:
- पहली ट्रेन पठानकोट (पंजाब) से चांपा
- दूसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर
- तीसरी ट्रेन साबरमती (गुजरात) से बिलासपुर
- चौथी ट्रेन विजयवाड़ा (आन्ध्रप्रदेश) से बिलासपुर
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए एप का लिंक :http://rebrand.ly/z9k75qp जारीकिया है. इस एप में अप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे।