रायपुर में लंदन से लौटी युवती मिली कोरोना पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि रायपुर AIIMS ने की है। कोरोना वायरस के एक मरीज की पुष्टि होने से सरकार में हड़कंप मच गया है। रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद उस मरीज को आज रात 2.30 बजे रायपुर एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रख गया है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर के पॉश कॉलोनी की रहने वाली युवती लंदन से इंदौर होते हुए 15 मार्च को रायपुर पहुंची है। रूटीन चेकअप कराने बुधवार को एम्स गई थी, जहां सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. पीड़िता समेत पूरा परिवार को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उस फ्लाइट से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सूची निकाली जा रही है। सभी की जाँच के साथ आइसोलेशन में रखने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।