रायपुर में सफाई कर्मियों का काम हुआ आसान, सैनिटाइजर स्प्रेयर से होगा दवा का छिड़काव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कर्मचारी लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का काम आसान और मैन पॉवर कम करने के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने सैनिटाइजर स्प्रेयर मशीन को सड़कों पर उतार दिया है। यह मशीन 10 व्यक्तियों के बराबर एक बार में दवा का छिड़काव कर सकती है।
नगर निगम ने एल्कोहलिक स्प्रे के लिए यांत्रिक तरीका निकाला है। रायपुर और दुर्ग के फैब्रिकेटर्स की मदद से चलित वाहन तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से एक बार में 240 लीटर दवा का छिड़काव किया जा सकता है।
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम तकनीकी ने बताया कि इस तिपहिया वाहन की खासियत यह है कि शहर की चौड़ी सड़कों से लेकर 4 फीट की गलियों में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इससे कम समय में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा सकता है. इस मशीन के टैंक से एल्कोहलिक सल्यूशन का छिड़काव मशीन के नोजल के माध्यम से किया जाता है. साथ ही छिड़काव की मात्रा भी नोजल से ही कंट्रोल किया जाता है।