December 23, 2024

रायपुर में होली से पहले लाखों की विदेशी शराब पकड़ाई,ट्रक सहित ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे 

IMG-20200305-WA0000-1

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली से पहले  पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब तस्करी कर रहे वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ड्राइवर टाइल्स से भरी ट्रक की आड़ में विदेशी शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 175 पेटी विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 10 लाख से ऊपर की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को देर रात सूचना मिली कि यूपी के नंबर प्लेट लगी एक ट्रक हरियाणा से शराब भर कर देवपुरी की ओर आ रही है। सूचना के बाद पुरानी बस्ती सीएसपी के नेतृत्व में शराब से भरी ट्रक और आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के द्वारा ट्रक में टाइल्स की आड़ में 175 पेटी विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने शराब सहित ड्राइवर और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। टिकरापारा पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर से शराब के संबंध में पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!