April 6, 2025

रायपुर में 21 साल का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव,संख्या बढ़कर हुई 7

corona_virus_5
FacebookTwitterWhatsappInstagram
रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।  नया मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। फिलहाल मरीज का इलाज एम्स में किया जा रहा है।  मालूम हो कि गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए थे।  ये मामले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के थे।  इससे पहले राजनांदगांव  जिले से भी एक मामला सामने आ चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी रायपुर से कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है।  21 साल के युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है।  कुछ दिन पहले युवक यूके  से लौटा है।  फिर उसे होम आइसोलेशन में ही रखा गया था।  लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है।  फिलहाल, मरीज का इलाज एम्स में किया जा रहा है।
बता दें कि अब राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।  तो वहीं दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं।  मालूम हो कि छत्तीसगढ़ का सबसे कम उम्र का कोरोना पॉजिटिव मामला रायपुर से सामने आया है।
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version