December 25, 2024

रायपुर : लोक सेवा आयोग ने घोषित किया ग्रंथपाल पद की लिखित परीक्षा का परिणाम

lok_seva_aayog

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए ग्रंथपाल पद का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा का परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

आयोग द्वारा 21 अगस्त 2019 को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ग्रंथपाल के कुल 56 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए 26 नवम्बर 2019 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। ग्रंथपाल परीक्षा 2019 के विज्ञापित पद का तीन गुना अर्थात् 168 अभ्यर्थियों को वर्गवार, उप वर्गवार साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया जाना था। परन्तु अर्ह अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण कुल-86 अभ्यर्थी वर्गवार, उप वर्गवार चिन्हांकित हुए है। ग्रंथपाल पद के लिए साक्षात्कार तिथि, समय सारणी, विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर पृथक से जारी की जाएगी।

error: Content is protected !!