रायपुर : 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, अति आवश्यक सेवाएं रहेंगी जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने की घोषणा की है। 8 मई की शाम 4 बजे से 10 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि घोषणा के बाद ये पहला शनिवार और रविवार होगा, जबकि टोटल लॉकडाउन का पालन किया जाएगा। रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियों के संचालन पर रोक रहेगी. इस दौरान जिले में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।
इन दो दिनों में मेडिकल दुकानें, मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सिलेंडर की दुकानें और ऑनलाइन होम डिलीवरी की सेवाएं खुली रहेंगी. इस समय 48 घंटे अनावश्यक रूप से घूमने और आने-जाने पर भी रोक रहेगी और सब्जी बाजार भी बंद रहेंगे। आरिफ शेख ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की रोकथाम और बचाव करने में हरसंभव सहयोग दें और इस अवधि में अपने घरों में ही रहें।
हालांकि यह माना जा रहा है कि शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है, इससे लोगों में बेवजह घूमने की आदत पर भी लगाम लगेगी।
इसके उलट व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को नुकसान होगा. राज्य के कई क्षेत्रों और गांवों में साप्ताहिक बाजार शनिवार और रविवार को ही लगते हैं, इसलिए व्यापारियों की कमाई प्रभावित होगी।