राष्ट्रपति ने सारे कार्यक्रम किये स्थगित, अब कराएंगे जांच
दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के गानों ने इतना बवाल नहीं मचाया होगा। जितना उनके कोरोनावायरस संक्रमण ने बवाल मचाया है। इस सिंगर की लापरवाही से देश का सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति भवन तक कोरोनावायरस के चपेट में आ गया है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान से सांसद और दिग्गज भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह समेत कई नेता और नौकरशाह सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में लखनऊ में शामिल थे। खास बात ये है कि दुष्यंत सिंह उस पार्टी के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से राष्ट्रपति भवन भी एक कार्यक्रम में जाकर मिले।
अब इस जानकारी का खुलासा होने पर राष्ट्रपति भवन से जुड़े अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। कनिका के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर सुनते ही सांसद दुष्यंत और उनकी मां व राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने खुद को आइसोलेट कर लिया है लेकिन इस जानकारी के खुलासे के बाद राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया है क्योंकि दो दिन पहले दुष्यंत कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एक ब्रेक फास्ट पर मुलाकात की थी.
इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में कई हाईप्रोफाइल नेता और मंत्री शामिल थे। जिनमे पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और मैरी कॉम समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं. इस खुलासे के बाद राष्ट्रपति भवन में सबकी सांसें फूल गई। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वायरस की जांच कराएंगे. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं। अब सबकी नजरें राष्ट्रपति की जांच के नतीजे पर टिकी हैं।